उत्तराखंडMain Slideप्रदेशराजनीति
VIDEO : Mahesh Negi पर पहली बार बोले सीएम Trivendra Singh Rawat

उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीजेपी एमएलए Mahesh Negi पर कहा, ‘DNA टेस्ट कराना सरकार के हाथ में नहीं होता क्योंकि ये एक कानूनी प्रक्रिया है। महेश नेगी ने कहा है कि वो इसके लिए तैयार हैं। अब इस मामले में अदालत तय करेगी कि आगे क्या करना है।’
”शनिवार को पुलिस ने एक बार फिर बीजेपी विधायक से पूछताछ की। पुलिस ने पीड़िता के पति को भी पूछताछ के लिए बुलाया था. पुलिस इससे पहले बीते बुधवार महेश नेगी से पूछताछ कर चुकी है।” सीएम रावते आगे कहा।
बताते चलें कि पीड़िता ने एक वीडियो जारी कर बताया था कि उसके बीजेपी विधायक के साथ दो साल से शारीरिक संबंध थे।
#MaheshNegi #BJP #Dwarahat #Uttarakhand