व्यापारMain Slideतकनीकी

Jio wi-fi Calling : अब बिना नेटवर्क के भी कर सकेंगे कॉल, जानिए कैसे होगा मुमकिन

मोबाइल में नेटवर्क नहीं रहने के वजह से कहीं भी कॉल करने में काफी दिक्कतें होती हैं,लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्‍योंकि जियो यूजर्स अब बिना नेटवर्क भी कॉलिंग कर पाएंगे।

अगर आपको फोन पर जियो वाईफाई कॉलिंग इनेबल करना है तो उसके लिए किसी एक्टिव वाईफाई नेटवर्क से कनेक्ट करना होगा। सेटिंग्स में वाईफाई या कंट्रोल सेंटर पर स्विच करके वाईफाई नेटवर्क सिलेक्ट कर सकते हैं।

VIDEO : ISI की नपाक हरकतों का हुआ खुलासा, गोरखपुर से गिरफ्तार हुआ एजेंट

एक बार अपने फोन को वाईफाई नेटवर्क पर कनेक्ट करने के बाद फोन पर टैप करें और फिर वाईफाई कॉलिंग ऑप्शन को सिलेक्ट करना है। फिर आपको एक स्क्रीन दिखेगी जहां से आपको वाईफाई कॉलिंग ऑन डिस आईफोन ऑप्शन को इनेबल करना होगा।

जियो की ओर से 150 से ज्यादा स्मार्टफोन्स में यह फीचर दिया जा रहा है। एपल आईफोन 6s और इसके बाद के मॉडल्स के अलावा सेमसंग गैलेक्‍सी नोट 10, गैलेक्‍सी S10 में भी वाई फाई कॉलिंग की जा सकती है।

#jio #network #phoneconnectivity #jiophone

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close