व्यापारMain Slideउत्तराखंडप्रदेश

कोरोना : रुड़की में फिर शुरू हुई 12 अगस्त से बंद पड़ी नवीन मंडी

रुड़की में 12 अगस्त से बंद नवीन मंडी को शर्तों के साथ फिर खोल दिया गया है।अब नए नियम के तहत फुटकर विक्रेताओं को मंडी में सामान नही बेचने दिया जाएगा और जिन दुकानों पर पॉजिटिव मरीज आए थे , उन दुकानों को खोलने की अनुमति भी प्रशासन और मंडी समिति द्वारा नहीं दी गई है।

मूसलाधार बारिश के बाद रामनगर में उफनाया धनगढ़ी नाला

मंडी के आढ़तियों और पल्लेदारों को कोरोना की पुष्टि होने के बाद प्रशासन द्वारा मंडी को 12 अगस्त से 16 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया था। उसके इसकी सीमा बढ़ाते हुए 18 अगस्त तक मंडी बंदी के आदेश प्रशासन और मंडी समिति द्वारा जारी किए गए था।

मंडी में केवल उन आढ़तियों को ही दुकानें खोलने की इजाजत दी गयी है जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके साथ ही रिटेल विक्रेताओं को भी मंडी में सामान बेचने की अनुमति नही दी गई है। केवल मंडी से फूटकर दुकानदारों को खरीददारी की अनुमति दी गयी। इस दौरान भारी पुलिस बल मंडी गेट पर तैनात रहा और ड्रोन से भी मंडी पर नजरें रखी गई।

#Roorkee #Uttarakhand #mandiparishad #agriculture #market

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close