राष्ट्रीयMain Slide

Independence Day 2020 : पीएम मोदी ने शहीदों को याद करते हुए कही ये बड़ी बात

देश आज आज़ादी की 74वीं वर्षगांठ मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए कहा आजादी के जब 75 वर्ष पूरे होंगे तब उसे संकल्पों की मूर्ति के महापर्व के रूप में मनाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान देश के शहीदों को याद किया।

Independence Day : इस बार गांव जाकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के घर मिठाई बांटे, अच्छा लगेगा

प्रधानमंत्री ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के भाषण की शुरुआत कोरोना वारियर्स के प्रति आभार जताते हुए की। उन्होंने कहा कि कोरोना के इस असाधारण समय में ‘सेवा परमो धर्म:’ की भावना के साथ अपने जीवन की परवाह किए बिना हमारे डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस कर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी, सेवाकर्मी जैसे अनेकों लोग चौबीसों घंटे लगातार काम कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गुलामी का कोई कालखंड ऐसा नहीं था जब हिंदुस्तान के किसी कोने में आजादी के लिए प्रयास नहीं हुआ हो, प्राण अर्पण नहीं हुआ हो। आज जो हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं उसके पीछे मां भारती के लाखों बेटे-बेटियों का त्याग और मां भारती को आजाद करवाने का समर्पण है, आज ऐसे सभी स्वतंत्रता सेनानियों, वीर शहीदों को नमन करने का पर्व है।

#pmmodi #independenceday #narendramodi #newdelhi

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close