उत्तर प्रदेशउत्तराखंडतकनीकीप्रदेश

आई.बी.एस. बिज़नेस स्कूल ने आयोजित की ऑनलाइन ‘हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट मीट’

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में आई.बी.एस बिज़नेस स्कूल ने हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट मीट प्रोग्राम आयोजित किया है।आई.बी.एस भारत के उच्चतम बिज़नेस स्कूल में से एक है, जिसने हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट मीट प्रोग्राम ऑनलाइन प्लेटफार्म वेबिनार के जरिए 14अगस्त 2020 को आयोजित किया।

आई.सी.एफ.आई बिज़नेस स्कूल 1995 से स्थापित है,जिसके 9 कैंपस भारत के विभिन शहरों (हैदराबाद, मुंबई, गुरुग्राम, बैंगलौर, पुणे ,कोलकता ,अहमदाबाद ,देहरादून और जयपुर) में हैं।यहाँ से अभी तक 55,000 से भी ज़्यादा विद्यार्थियों ने अपनी प्रबन्धन की पढ़ाई की है और देश और विदेश के कई संस्थानों में कार्यरत हैं।

हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट मीट

प्रोफेसरएस.सी. शर्मा- डायरेक्टर , डॉ. अनुपमारैना -डिप्टी डायरेक्टर प्लेसमेंट , डॉ. तवलीनकौर- एसोसिएट डीन आई .बी.एस गुरुग्राम ने“एनरिच्मेंट ऑफ़ टीचिंग एबिलिटी थ्रू ऑनलाइन मोड”विषय पर हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट मीट प्रोग्राम आयोजित किया। डॉ. तवलीन कौरने उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के कई संस्थानों ,कॉलेजों व विश्व विद्यालय के प्रोफेसर व एच.ओ.डी को उपरोक्त विषय पर जानकारी दी।

हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट मीट

मि.अभिषेक बाजपेई- डिप्टी चीफ मैनेजर आई.बी.एस बिज़नेस स्कूल ने वक्ता प्रोफेसर एस.सी. शर्मा- डायरेक्टर , डॉ. अनुपमा रैना -डिप्टी डायरेक्टर प्लेसमेंट , डॉ. तवलीन कौर- एसोसिएट डीन आई .बी .एस गुरुग्राम व उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के 90 संस्थानों / विश्वविद्यालय के आए 121 प्रतिभागी प्रोफेसर सदस्यों का स्वागत व परिचय दिया।

हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट मीट

डॉ. तवलीन कौर- एसोसिएट डीन आई.बी.एस गुरुग्राम जो डॉक्ट्रेट की डिग्री से सम्मानित हैं। इन्हें कई वर्षों का शैक्षणिक व रिसर्च काअनुभव है और इन्होंने कई बड़े बिज़नेस कॉलेजों में रिसर्च एवं फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम को सफलतापूर्वक संपन्न किया है।

मि. तनुज जेटली रीजनल मैनेजर आई.बी.एस बिज़नेस स्कूल ने प्रोफेसर एस.सी. शर्मा- डायरेक्टर ,डॉ. अनुपमा रैना -डिप्टी डायरेक्टर प्लेसमेंट ,डॉ. तवलीन कौर- एसोसिएट डीन आई.बी.एस गुरुग्राम व सभी प्रतिभागी प्रोफेसरों का धन्यवाद दिया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close