उत्तराखंडMain Slideप्रदेश

मछुवारों की जान बचाने पहुंची उत्तराखंड पुलिस, एक घंटे के भीतर किया रेस्क्यू

ऊधमसिंह नगर के किच्छा बैराज पर आज दोपहर दो लोगों मछली पकड़े गए हुए थे,अचानक ही बैराज का पानी बढ़ने के बाद से दोनो व्यक्ति पानी की बीच बने टापू मे फंस गए।

उत्तराखंड में क्या लगने वाला है 10 दिन का लॉकडाउन, जानिए सच्चाई

 

राहगीरों से बचाने की गुहार लगाने लगे ,तभी नगर पालिका कर्मी नितिन चरण वाल्मीकि ने मामले की जानकारी एलआईयू इंचार्ज नंदन सिंह कोरंगा को दी।जिसके बाद आनन फानन ने एसआई विश्वकर्मा के नेतृत्व मे पहुचे बचाओ दल ने स्थानीय तैराकों की मदद से एक घंटे मे दोनो व्यक्ति का रैस्क्यू कर पानी से बाहर निकल लिया,पानी से बाहर आने के बाद दोनों व्यक्तियों ने राहत की सांस ली।

पुलिस पूछताछ मे पानी मे फंसे युवकों ने अपना नाम सदन पुत्र हरीपत विश्वास व निर्मल बाला पुत्र विमल बाला निवासी वार्ड नं 6 बेदी मोहल्ला बताया है।पानी मे फंसे दोनों व्यक्ति ने पुलिस टीम एवं रैस्क्यू करने वालें युवकों का आभार व्यक्त किया है।

#Uttarakhand #rescue #lifestyle #Uttarakhandnews

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close