राष्ट्रीयMain Slideराजनीति

BJP से ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत 44 राज्यसभा सांसदों ने ली शपथ

भारतीय जनता पार्टी के ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे समेत 44 राज्यसभा सांसदों ने आज शपथ ग्रहण की है। नए सदस्यों को राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के चेंबर में शपथ दिलाई गई है।

आखिर किसे मिलेगा गैंगस्टर विकास दुबे पर रखा गया पांच लाख का इनाम ?

आपको बता दें कि कुल 61 सांसदों को शपथ दिलाई जानी है, जिसमें से आज 44 सांसदों ने शपथ ले ली है। शपथ लेने वाले सांसदों में ज्योतियादित्य सिंधिया, एनसीपी नेता शरद पवार शामिल हैं। सिंधिया अब बीजेपी से राज्यसभा के सांसद बन गए हैं।

किस पार्टी से कितने सांसद –

बीजेपी के 17
कांग्रेस के 09
जेडीयू के 03
बीजद और वाईएसआर कांग्रेस के 04-04
अन्नाद्रमुक और द्रमुक के 03-03
एनसीपी, आरजेडी और टीआरएस के 02-02
इन नए सदस्यों में से 43 पहली बार चुने गए हैं बाकी सदस्यों ने दोबारा राज्यसभा में वापसी की है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close