उत्तराखंडMain Slideप्रदेश

पिथौरागढ़ में भारी बारिश ने मचाई तबाही, भूस्खलन से खतरे में ज़िंदगी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जनपद पिथौरागढ़ की तहसील बंगापानी के अंतर्गत कई गांवों में भारी वर्षा, भूस्खलन व भू कटाव के हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

तीर्थयात्रियों को मिली केदारनाथ धाम जाने की अनुमति, लेकिन मंदिर में एंट्री नहीं

उन्होंने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को निर्देश दिए हैं कि राहत और बचाव कार्य में किसी तरह की कोताही न बरती जाए। इस घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए प्रभावित क्षेत्र में तुरंत एसडीआरएफ की एक टीम और भेजे जाने के निर्देश दिए। प्रभावितों को तत्काल अनुमन्य राहत राशि उपलब्ध कराने के साथ ही  साथ ही जरूरी सुविधाएं भी मुहैया कराने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं। जो लोग अभी तक लापता हैं, उनकी खोज के लिए तत्काल युद्ध स्तर पर खोज अभियान शुरू किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की दृष्टि से राज्य के लिये यह समय हर वक्त सतर्क रहने का है। सभी जिलाधिकारी इस प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं के प्रति सतर्कता के साथ हर समय सचेत रहें।

#Uttarakhand #Heavyrain #pithoragarh #trivendrasinghrawat

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close