उत्तर प्रदेशMain Slideप्रदेशस्वास्थ्य

यूपी : बारिश की वजह से हवा में नमी आने के कारण बढ़ा कोरोना संक्रमण का खतरा

KGMU के पल्मोनरी एवं क्रिटिकल केयर विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. वेद प्रकाश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया कि वर्तमान में बारिश की वजह से वायु में नमी आने से संक्रमण बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए सभी को मास्क लगाना और सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करना आवश्यक है। सार्वजनिक स्थलों पर प्राॅपर वेण्टीलेशन आवश्यक है।

अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला, बोले – भाजपा के लिए किसान सिर्फ एक मतदाता

उन्होंने बताया कि कोविड-19 के 80 प्रतिशत मरीज एसिम्पटोमैटिक या माइल्ड हैं, जबकि 15 प्रतिशत मरीज माॅडरेट हैं। इसके अलावा, 05 प्रतिशत मरीज ही सीवियर/क्रिटिकल हैं। इससे बचने के लिए एसिम्पटोमैटिक या माइल्ड मरीजों का होम आइसोलेशन किया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में ये कहा गया है कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को कोविड-19 से निपटने के लिए आवश्यक कदमों, जैसे सोशल डिस्टेन्सिंग, मास्क लगाना, सैनिटाइजेशन, स्वच्छता का ध्यान रखना इत्यादि के विषय में निरन्तर जागरूक किया जाए।

सर्विलांसिंग के लिए प्रदेश में 1 लाख टीम गठित करने के निर्देश भी दिए गए हैं । ये टीम प्रत्येक जनपद की माॅनिटरिंग जिलाधिकारी के नेतृत्व में करेगी।

#KGMU #Yogiadityanath #lucknow #corona

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close