CrimeMain Slideउत्तराखंडप्रदेश

धोखाधड़ी : जमीन की खरीद फरोख्त के मामले में ढाई लाख का चूना

जमीन की खरीद फरोख्त के मामले में ढाई लाख की धोखाधडी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

लंढौरा निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की। गाधारोना निवासी एक व्यक्ति ने अपनी हवाई जमीन दिखाकर उससे ढाई लाख रुपये की ठगी कर ली है।बताया गया है कि युवक को रहने के लिए जमीन की काफी दिनों से तलाश थी तभी उसकी मुलाकात गाधारोना निवासी एक व्यक्ति से हुई जिसके बाद उसने गाधारोना में ही अपनी हवाई जमीन दिखाई और जमीन का सौदा ढाई लाख में तय कर लिया।

युवक ने तहसील जाकर गाधारोना निवासी व्यक्ति को ढाई लाख रुपये देकर नोटरी करा ली। दो दिन बाद पीड़ित व्यक्ति जैसे ही जमीन पर गया तो उसे गाधारोना निवासी व्यक्ति व अन्य व्यक्ति ने उसकी साथ धक्का मुक्की कर वह से भगा गया। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। वही लंढौरा पुलिस चौकी प्रभारी रणवीर सिंह चौहान ने बताया है कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close