राष्ट्रीयMain Slideअन्तर्राष्ट्रीय

Galwan Valley में पीछे हटा चीन, चीनी कैंप हटाए गए

चीनी सेना ने गलवान घाटी Galwan Valley में अपने कैंप पीछे हटाने शुरू कर दिए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि लाइन लॉफ एक्चअल कंट्रोल यानी एलएसी पर डिसइंगेजमेंट-प्रक्रिया शुरू हो गई है।

हालांकि, भारत लगातार चीनी सेना की सभी मूवमेंट्स पर 72 घंटे तक नजर रख रहा है। इसके बाद ही डिसइंगेजमेंट प्रक्रिया को सफल माना जाएगा।अभी डिसइंगेजमेंट प्रक्रिया शुरू हुई है, यानी सेनाएं पीछे हटाना शुरू हुई हैं।

Dil Bechara का ट्रेलर हुआ लॉन्च, सुशांत सिंह राजपूत ने की दमदार एक्टिंग

जानकारी के मुताबिक, रविवार को Galwan Valley की पैट्रोलिंग पॉइंट (पीपी) नंबर-14 से चीनी सेना ने अपने टेंट और दूसरे स्ट्रक्चर पीछे हटाने शुरू कर दिए हैं। चीनी सेना ने अपने कैंप को करीब डेढ़ किलोमीटर पीछे हटा लिया है। सूत्रों की मुताबिक 30 जून को भारत और चीन के कोर कमांडर स्तर की बातचीत में जो सहमति बनी थी उसके तहत हुआ है।

#China #India #GalwanValley  #Indianarmy #PMModi

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close