उत्तर प्रदेशCrimeMain Slideप्रदेश

सहेली के नंबर ज्यादा आने पर दसवीं की छात्रा ने की खुदकुशी

यूपी के कानपुर में दसवीं की एक छात्रा ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसकी सहेली ने उप्र बोर्ड परीक्षाओं में उससे ज्यादा नंबर हासिल किए थे। यह घटना यहां कल्याणपुर पुलिस सर्कल में मंगलवार को हुई।

15 साल की अमीशा (मृतक) ने 10वीं में 83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे, जबकि उसकी सहेली को 85 प्रतिशत अंक मिले थे। कानपुर के एसएसपी दिनेश कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि इससे जुड़ा कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। लड़की के परिवार ने कहा है कि पिछले शनिवार को बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने के बाद से ही वह परेशान थी।

बारिश का मौसम आते ही यूपी में शुरू हुआ ‘संचारी रोग नियंत्रण’ अभियान

अमीषा के पिता श्रवण कुमार निषाद ने कहा कि उसे जितने अंक आने की उम्मीद थी उतने अंक नहीं आने से उनकी बेटी अवसाद में थी। जबकि उसकी सहेली के उससे ज्यादा अंक आए थे। परिवार ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। जब अमीषा ने फांसी लगाकर आत्महया की, तब उसके माता-पिता घर पर नहीं थे। घर में उसका भाई जब सोकर उठा तो उसने उसे फांसी पर लटका हुआ पाया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close