मनोरंजन

इसलिए बुलाई गई सुशांत सिंह राजपूत की ‘आत्मा’

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को आत्महत्या कर ली थी, आज भी उनकी चर्चा खूब है हो रही है।

सुशांत से जुड़े किस्से भी लगातार सामने आ रहे हैं। उनके पास क्या था? किसमें उनकी दिलचस्पी थी? ऐसा ही एक किस्सा है।

सुशांत ने पढ़ाई अधूरी छोड़ी और दिल्ली से मुंबई चले आए। उन्हें एक टीवी धारावाहिक मिला जिसका नाम है ‘किस देश में है दिल मेरा’।

इसमें सुशांत को छोटा रोल मिला। शुरुआती एपिसोड्स में ही उनका किरदार मर जाता है। छोटे से रोल में ही सुशांत ने लोगों का दिल जीत लिया।

उनके किरदार को वापस लाने की मांग ने जोर पकड़ लिया। अब मरे हुए को वापस कैसा लाया जाए। शो के निर्माताओं ने अक्ल दौड़ाई और शो में सुशांत सिंह राजपूत के किरदार की आत्मा की वापसी कराई। इस तरह से शो में उनकी वापसी हुई।

इस शो के बाद सुशांत ने पवित्र रिश्ता नामक टीवी धारावाहिक किया जो कि सुपरहिट रहा और फिर सुशांत ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close