राजनीतिMain Slideउत्तराखंडप्रदेश

कांग्रेस ने कर दी बड़ी मांग – सतपाल महाराज पर हो मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड सरकार की ओर से अपनाई जा रही दोहरी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने हमला बोल दिया है। कांग्रेस पार्टी के राजपाल बिष्ट ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा दोहरी नीति अपनाकर आमजन को परेशान किया जा रहा है।

राजपाल बिष्ट ने बताया कि कुछ समय पहले ही अभी उत्तरकाशी के रहने वाले एक युवक पर इसलिए मुकदमा दर्ज कर लिया गया था कि उसने अपनी ट्रैवल हिस्ट्री बताई और जांच के बाद प्रशासन ने उसे समान्य गाड़ी में घर के लिए भेज दिया था। जबकि युवक ने अपनी पूरी जानकारी पहले ही जिला प्रशासन को बता दी थी। इसके बावजूद भी उस युवक के खिलाफ आपदा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

सतपाल महाराज के परिवार के 5 सदस्यों को किया AIIMS ने किया डिस्चार्ज

जबकि दूसरी ओर रसूखदार नेताओं पर सरकार मुकदमा दर्ज करने से बच रही है उन्होंने बताया कि सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनके परिवार पर सरकार मुकदमा दर्ज करने से बच रही है, जो कि यह सरकार की दोहरी नीति को उजागर करती है कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का परिवार 24 तारीख को उनकी विधानसभा में भ्रमण करता हुआ पाया गया था,जबकि उनकी धर्मपत्नी 29 तारीख को ही पॉजिटिव आ गयी थी जबकि उनका परिवार 29 तक विधानसभा में ही मौजूद थे।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close