Main Slideजीवनशैलीप्रदेशराष्ट्रीय

जानिए क्या खुलेगा और बंद रहेगा, लॉकडाउन 05 की गाइडलाइंस जारी

गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन 5 की गाइडलाइंस जारी कर दी हैं।

आइए जानते हैं लॉकडाउन 5 की मुख्य बातें – 

01 माह तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

जोन सिस्टम किया समाप्त

सिर्फ कंटेनमेंट जोन में रहेगी पाबंदी

कंटेनमेंट जोन के बाहर दी जाएगी छूट

धार्मिक संस्थाएं खोली जाएगी

8 जून के बाद खुलेंगे मंदिर,चर्च,गुरुद्वारे और मस्जिद

शिक्षण संस्थाएं खोलने की दी राज्य सरकारों को छूट

नाईट कर्फ्यू अब रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक किया

होटल खोलने की भी दी छूट

कोचिंग,जिम और बार खोलने पर करेगी राज्य सरकार फैसला

राज्य सरकारों को दी गई सिनेमाघर,स्कूल,कालेज और स्विमिंग पूल खोलने की छूट ।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close