राष्ट्रीयMain Slide
कश्मीर : पुलवामा जैसा आतंकी हमला टला,सेना ने कार में डिफ्यूज किया IED

कश्मीर में गुरुवार को पुलवामा जैसी आतंकी साजिश को सुरक्षाबलों ने होने से बचा लिया। पुलवामा के पास ही सेना ने एक सैंट्रो गाड़ी में रखे गए आईइडी प्लांट को डिफ्यूज़ कर दिया। इससे समय रहते बड़ा हादसा होते होते टल गया।
पुलवामा पुलिस, सीआरपीएफ और आर्मी ने एक साथ एक्शन लेते हुए इस गाड़ी की पहचान की और इसमें आईइडी के होने का पता लगाया। इस दौरान डिस्पोज़ल स्क्वायड को बुलाया गया और आईइडी ब्लास्ट को होने से टाल दिया गया।
मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का ऑनलाइन अभियान, जुटेंगे 50 लाख कार्यकर्ता
गाड़ी को एक आतंकी चला रहा था, जो कि गोलीबारी के बाद भाग खड़ा हुआ। अब से मामला एनआईए को सौंपा जा रहा है।