उत्तराखंडMain Slideप्रदेश

उत्तराखंड के इन गाँवों में गुलदार का आतंक, घर से बाहर नहीं निकल रहे लोग

उत्तराखंड में लगातार हो रहे गुलदार के हमलों से कई गाँवों में दहशत का माहौल है। हाल ही में ड्यूटी से घर लौट रहे पुलिस कर्मी को सड़क पर एक गुलदार दिखा था।

बीते कुछ दिन पहले काण्डली इलाके में भी एक गुलदार ने पालतू जानवर को अपना निवाला बना लिया था। गुलदार अभी तक दो पालतू जानवरों पर हमला कर चुका है।

रेड जोन से आने वाले प्रवासी उत्तराखंडियों को बॉर्डर पर ही किया जाए क्वारंटीन – HC

बाजावाला, मसंदावाला और फुलसनी में रात व दिन में ये गुलदार घूमता दिखाई दिया था। इसकी सूचना मिलते ही मालसी रेंज के वन दारोगा भी गांव में पहुंचे थे।

वन विभाग ने इन गाँवों में लोगों को रात के समय घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। साथ ही इस दौरान गुलदार की मूवमेंट पर वन विभाग लगातार नज़र रख रहा है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close