प्रदेश

आखिर क्या हुआ, जो इस डॉक्टर को लगाना पड़ा चाय का ठेला

कल तक जो डॉक्टर अस्पताल में मरीजों का इलाज करता था। आज वो उसी अस्पताल के बाहर अपनी पत्नी के साथ ठेले पर चाय बिस्कुट बेच रहा है। ठेले पर चाय बेच रहे डाक्टर का नाम गौरव शर्मा है। उनकी हाल ही में शादी हुई है।

गौरव ने बताया कि वो सेक्टर-13 स्थित प्राइवेट कंपनी के अस्पताल में आरएमओ के पद पर तैनात थे। वह आइसीयू का काम देखते थे। उन्‍होंने बताया कि उन्‍हें अस्‍पताल प्रशासन ने फरवरी व मार्च में कंपनी की ओर से सैलरी नहीं दी गई।

जिंक और गर्म पानी से ही इस भारतीय डॉक्टर ने ठीक कर दिए कोरोना के सात मरीज़

उन्होंने कहा कि इसके बाद भी मैं मरीजों का इलाज करता रहा। इस बीच मैंने अपनी सैलरी मांगी तो अस्पताल प्रशासन उल्टा मेरे ऊपर ही भड़क गया और मेरा ट्रांसफर कर दिया। मैंने जब इसका विरोध किया तो मुझे नौकरी से निकाल दिया गया। अब मेरे पास कोई नौकरी नहीं बची है। मैं बेरोजगार हूं।

थक हारकर मैंने अस्पताल के बाहर के बाहर ही चाय का ठेला लगा लिया। गौरव ने बताया कि मैंने सीएम विंडो पर भी इस बात की शिकायत की लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं मिला।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close