राष्ट्रीयMain Slideप्रदेश

कोरोना : देश में पिछले 24 घंटों में 1993 नए मामले आए सामने, 73 की मौत

देश में पिछले 24 घंटों में 1993 नए मामले सामने आए हैं और 73 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 35,043 हो गई है, जिसमें 25,007 सक्रिय हैं, 8889 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1147 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश देश का कोरोना मुक्त राज्य बना हुआ है। बिहार में कोरोना संक्रमण की ऱफ्तार तेजी से बढ़ती दिख रही है। बिहार में शुक्रवार सुबह तक 418 लोग कोरोना संक्रमित हैं, इसमें से 82 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। यहां सिर्फ 2 लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अब तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक 3515 लोग इस वायरस से ग्रसित बताए गए हैं। 1094 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

उत्तराखंड में कोरोना ने ले ली एक ओर जान, नैनीताल निवासी महिला की मौत

अकेले दिल्ली में 59 लोग यह मौत हुई है । गुजरात में आंकड़ा 4395 पहुंच गई है, यहां 613 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अकेले गुजरात मे 214 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में भी आंकड़ा 313 पहुंच गया है, 209 को डिस्चार्ज किया गया। यहां तीन लोगों की मौत हुई है।

यूपी में 2303 मामले सामने आए हैं । 513 को डिस्चार्ज किया गया है। यहां अब तक 39 लोगो की मौत की सूचना है। पश्चिम बंगाल में यह आंकड़ा शुक्रवार सुबह तक 795 हो गया है। 139 को डिस्चार्ज किया जा चूका है। यहां सिर्फ 33 लोगो की मौत की सूचना है।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 57 हो गई है। इन में से 36 मरीज ठीक होकर घर वापस भेज दिए गए हैं।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close