Main Slideप्रदेशराष्ट्रीय

कोरोना वायरस : चीन का वुहान बना भारत का ये शहर, हालात बेहद गंभीर

कोरोना वायरस का कहर भारत में बढ़ता जा रहा है। इस वायरस से गुजरात के भी बहुत बुरे हालात हैं। गुजरात में कोरोना संक्रमितों के मामले 1021 पहुंच गए हैं। सबसे ज्यादा मामले अहमदाबाद से सामने आ रहे हैं।

हर 24 मिनट पर एक पॉजिटिव केस

गुजरात में कोरोना पॉजिटिव मामलों में 59 प्रतशित केस अहमदाबाद से आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रेड हॉटस्पॉट जोन में शामिल अहमदाबाद में बीतें 5 दिनों में हर 24 मिनट पर एक पॉजिटिव केस सामने आ रहा है।

बहुत ही आवश्यक ना हो, तब तक बाहर मत निकलिए

अहमदाबाद नगर निगम के कमिश्नर विजय नेहरा ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जनता को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, ‘जो हालात हैं, उसे देखते हुए यहां पर हर रोज का आंकड़ा 100 को भी पार कर सकता है। मैं सभी लोगों से कर्फ्यू और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने का निवेदन करता हूं। बहुत ही आवश्यक ना हो, तब तक बाहर मत निकलिए।’

सरकार की नींद उड़ाने वाले आंकड़े

गुजरात के कुल लगभग 929 मरीजों में से 545 अहमदाबाद से ही हैं। यह आंकड़ा 59 प्रतिशत है। वहीं अहमदाबाद में मौत का आंकड़ा भी पूरे राज्य का 47 प्रतिशत है। जिस हिसाब से ये आंकड़े बढ़ रहे हैं वो सरकार की नींद उड़ाने वाले हैं। अगर कोरोना के मामले ऐसे ही बढ़ते रहे तो सरकार के लिए हालात पर काबू करना काफी मुश्किल होगा।

अद्भुत : पर्वत पर तिरंगा बनाकर इस देश ने की भारत की सराहना

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close