Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

कोरोना वायरस का अंत : चूहों पर वैक्सीन सफल, अब इंसानों पर ट्रायल होगा शुरू

कोरोना वायरस ने भारत समेत पूरे विश्व में कहर बरपाया हुआ है। इस खतरनाक वायरस से अब तक 50 हजार से ज्यादा जान जा चुकी है, वहीं 10 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं। हर देश इस वायरस को रोकने की हर सम्भव कोशिश की जा रही है लेकिन अभी तक किसी भी देश को हाथों कामयाबी नहीं लगी है। इस बीच अमेरिकी वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस की दवा को लेकर बड़ा दावा किया है।

जल्द कोविड-19 कोरोना वायरस की वैक्सीन विकसित

अमेरिकी वैज्ञानिकों के मुताबिक उनकी वैक्सीन ने उस स्तर की ताकत हासिल कर ली है, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को मजबूती से रोका जा सके। पूरी दुनिया भर के वैज्ञानिक इस घातक बीमारी की दवा खोजने में लगे हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग स्कूल ऑफ मेडिसिन के वैज्ञानिकों ने कहा है कि वे बाकी देशों की तुलना में बहुत जल्द कोविड-19 कोरोना वायरस की वैक्सीन विकसित कर चुके हैं।

कोरोना
फोटो-गूगल

सार्स (SARS) और मर्स (MERS) के कोरोना वायरस

यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों के मुताबिक कोरोना वायरस (कोविड-19) की वैक्सीन बनाने के लिए सार्स (SARS) और मर्स (MERS) के कोरोना वायरस को आधार बनाया था। पिट्सबर्ग स्कूल ऑफ मेडिसिन की एसोसिएट प्रोफेसर आंद्रिया गमबोट्टो ने बताया कि ये दोनों सार्स और मर्स के वायरस नए वाले कोरोना वायरस यानी कोविड-19 से बहुत हद तक मिलते हैं।

वैक्सीन को चूहे पर आजमा कर देखा

इससे हमें ये सीखने को मिला है कि इन तीनों के स्पाइक प्रोटीन (वायरस की बाहरी परत) को भेदना बेहद जरूरी है ताकि इंसानों के इस वायरस से मुक्ति मिल सके। प्रोफेसर आंद्रिया गमबोट्टो ने कहा कि हमें यह पता कर लिया है कि वायरस को कैसे मारना है। उसे कैसे हराना है। उन्होंने बताया कि हमने अपनी वैक्सीन को चूहे पर आजमा कर देखा और इसके परिणाम बेहद सफल रहे हैं।

एंटीबॉडीज की जरूरत

प्रोफेसर आंद्रिया गमबोट्टो ने बताया कि इस वैक्सीन का नाम हमने पिटगोवैक (PittGoVacc) रखा है। इस वैक्सीन की असर की वजह से चूहे के शरीर में ऐसे एंटीबॉडीज पैदा हो गए हैं जो कोरोना वायरस को रोकने में कारगर हैं। प्रोफेसर आंद्रिया गमबोट्टो ने बताया कि कोविड-19 कोरोना वायरस को रोकने के लिए जितने एंटीबॉडीज की जरूरत शरीर में चाहिए, उतनी पिटगोवैक वैक्सीन पूरी कर रहा है। हम बहुत जल्द इसका परीक्षण इंसानों पर शुरू करेंगे।

वैक्सीन का इंसानों पर ट्रायल होगा शुरू 

पिट्सबर्ग स्कूल ऑफ मेडिसिन की यह टीम अगले कुछ महीनों में इस वैक्सीन का इंसानों पर ट्रायल शुरू करेगी। यह वैक्सीन इंजेक्शन जैसी नहीं है। यह एक चौकोर पैच जैसी है, जो शरीर के किसी भी स्थान पर चिपका दी जाती है।

वैक्सीन देने का यह तरीका बेहद नया

इस पैच का आकार उंगली के टिप जैसा है। इस पैच में 400 से ज्यादा छोटी-छोटी सुइयां है जो शक्कर से बनाई गई हैं। इसी पैच के जरिए उसमें मौजूद दवा को शरीर के अंदर पहुंचाया जाता है। वैक्सीन देने का यह तरीका बेहद नया है और कारगर है। हालांकि, गमबोट्टो की टीम ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि इस एंटीबॉडी का असर कितनी देर रहेगा चूहे के शरीर में। लेकिन टीम ने कहा कि हमने पिछले साल MERS वायरस के लिए वैक्सीन बनाई थी जो बेहद सफल थी।

कोरोना का कहर : स्वाद और गंध नहीं हो रहे महसूस तो हो सकता है संक्रमण का खतरा?

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close