Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

कोरोना वायरस : पाकिस्तान में हिंदू परिवारों को राशन देने से किया मना

जहां एक तरफ पूरा विश्व कोरोना वायरस जैसी महामारी से रोज लड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान मानवता का उदाहरण भी नहीं देना चाह रहा है।

पाकिस्तान की इमरान खान सरकार देश में फैली कोरोना महामारी के बीच हिंदुओं को राशन देने से मना कर रही है। यह घटना महामारी से बेहद प्रभावित सिंध प्रांत के कराची शहर की है। कोरोना के संकट को देखते हुए यहां मुसलमानों को राशन और जरूरी सामान दिया जा रहा है। वहीं हिंदुओं को मना कर दिया गया है।

यहां हिंदुओं से कहा गया है कि यह राशन केवल मुस्लिमों के लिए है। जिसकी वजह से हिंदुओं में काफी गुस्सा है। सिंध सरकार ने आदेश दिया है कि लॉकडाउन के मद्देनजर दिहाड़ी कामगारों और मजदूरों को स्थानीय एनजीओ और प्रशासन की तरफ से राशन दिया जाए। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के अनुसार सरकारी आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए प्रशासन हिंदुओं से बोल रहा है कि वे राशन के हकदार नहीं हैं।

प्रशासन का कहना है कि राशन केवल मुस्लिमों के लिए आया है। केवल यही नहीं तीन हजार लोग राशन लेने के लिए इकट्ठा हुए लेकिन उनकी स्क्रिनिंग के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए थे।

क्या सिर्फ लॉकडाउन ही है कोरोना वायरस का इलाज ? ध्यान दें

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close