राष्ट्रीयMain Slideप्रदेश

05 बजते ही हरतरफ गूंजी ढोलक, घंटी, थाली व तालियों की आवाज़

भारत में इन दिनों नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्ति पाने जूझ रहा है। गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में सभी से सहयोग की अपील की थी। इसी को देखते हुए 22 मार्च को देशभर में सभी लोग शाम पांच बजे ताली बजाकर, थाली बजाकर, घंटी बजाकर ऐसे सभी लोगों का धन्यवाद किया,जो संक्रमण के खतरे के दौरान में राष्ट्ररक्षक बनकर अपनी परवाह न करते हुए दूसरों की सेवा में लगे हुए थे।

रविवार को शाम 05 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील का व्यापक असर दिखा और 5 बजे ही हर तरफ ढोलक, घंटी, थाली व ताली की गूंज सुनाई देने लगी।

अगर है ये बीमारी तो भी करानी होगी कोरोना की जांच

लोगों ने दलगत भावना, धर्म, सम्प्रदाय से ऊपर उठकर विभिन्न माध्यमों से कोरोना वायरस के संक्रमण के कठिन दौर में सहयोग प्रदान करने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया।

कहीं ढोल की थाप तो कहीं आतिशबाजी का शोर सुनाई दी। बच्चे, बूढ़े, महिलाओं, युवाओं हर एक ने इस अभियान में अपना योगदान दिया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close