Main Slideराष्ट्रीय

भारतीय विशेषज्ञ ने कोरोना को लेकर कह दी ये बड़ी बात- भारत में यह संक्रमण…

कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद भारत में लगातर बढ़ती जा रही है। ताजा आंकड़ों के हिसाब से अब तक इस खतरनाक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 141 हो गई है। देश में मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच एक बड़े स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने कोरोना को लेकर ऐसी आशंका जताई है जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे।

इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च सेंटर (ICMR) के एडवांस्ड रिसर्च इन वायरोलॉजी सेंटर के पूर्व प्रमुख रह चुके डॉ टी. जैकब जॉन ने आशंका जताई है कि चीन, इटली, ईरान के बाद भारत में यह संक्रमण बहुत ज्यादा प्रभावी हो सकता है। क्योंकि भारत में जो तैयारियां हैं इसे लेकर, वह बाकी एशियाई देशों की तुलना में कम और अपर्याप्त हैं।

कोरोना
फोटो -गूगल

ये आशंका जताई है डॉक्टर टी. जैकब जॉन. डॉक्टर जॉन इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च सेंटर (ICMR) के एडवांस्ड रिसर्च इन वायरोलॉजी सेंटर के पूर्व प्रमुख रह चुके हैं। डॉक्टर टी. जैकब जॉन ने कहा है कि भारत का मौसम और जनसंख्या इस वायरस को फैलाने के लिए काफी है। क्योंकि लोग इलाज से और क्वारंटीन से बचने के लिए भाग रहे हैं।

डॉ. टी. जैकब जॉन भारत सरकार के पोलियो मुक्त अभियान की सलाहकार समिति में रह चुके हैं। साथ ही वेल्लोर स्थित क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज स्थित नेशनल एचआईवी/एड्स रिफरेंस सेंटर के प्रमुख भी रह चुके हैं। डॉ. जैकब ने कहा कि हर हफ्ते यह एक बड़ा एवलांच (हिमस्खलन) बनता जा रहे हैं जो कभी भी भारत पर गिर सकता है।

डॉ. टी. जैकब जॉन ने कहा कि भारत के लगभग हर शहर में एक इलाका ऐसा होता है जहां लोगों के घरों और लोगों के बीच की दूरी बेहद कम होती है। इस हालात में कोरोना वायरस के फैलने का खतरा और बढ़ जाता है।

डॉ. जैकब जॉन ने चेतावनी देते हुए कहा कि अभी तक कोरोना मरीजों की संख्या धीमी गति से बढ़ रही है। लेकिन 15 अप्रैल तक कोरोना मरीजों की संख्या में 10 से 15 गुना ज्यादा हो जाएगी। क्योंकि देश में कोरोना वायरस को लेकर उठाए गए कदम पर्याप्त नहीं हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close