मनोरंजन

बॉलीवुड के इस सुपरस्टार ने लिख दी कोरोना पर शायरी कहा- गरीब है अपने…

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी लिखी शायरी शेयर की। इस शायरी में उन्होंने उन परिवारों की समस्याओं को उठाया है, जो कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने लिखा, ‘अब अमीर का हर दिन रविवार हो गया, और गरीब है अपने सोमवार के इंतजार में। अब अमीर का हर दिन सह-परिवार हो गया है, और गरीब है अपने रोजगार के इंतजार में।’

यही नहीं उन्होंने एक वीडियो भी शेयर की जिसमें वो अपनी पत्नी और अपने बच्चों के साथ समय बिताते हुए नज़र आ रहे है। उनका साथ उनके भाई अपारशक्ति ने भी दिया। उन्होंने लोगों को कोरोना से न घबराने की अपील की है। अपारशक्ति ने लिखा है कि, ”क्या आपको याद है कि आखिरी बार कब आज की तरह आपका जीवन धीमा हुआ था? हम चूहे की दौड़ का हिस्सा इतने लंबे समय से बने हुए हैं कि हमें मुश्किल ही खुद से भी जुड़ने का भी समय मिल पाता है।

आज मैं भले ही मदद नहीं कर सकता, लेकिन इस महामारी के एक उज्‍जवल पक्ष को जरूर देख सकता हूं। एक ऐसा पक्ष जो हमें धीमा करने के लिए, विचार करने के लिए, आत्मनिरीक्षण करने के लिए, दूसरों के साथ जुड़ने के लिए और खुद से जुड़ने के लिए कह रहा है।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘इसके साथ ही चलिए घबराने की कोशिश नहीं करते हैं। पृथ्वी पर सबसे बुद्धिमान प्रजाति के तौर पर हम निश्चित रूप से इससे निपटने के तरीके ढूंढ लेंगे, इसका इलाज करेंगे और इसके बारे में जानेंगे। तब तक के लिए यह ध्यान में रखें कि हम सब इसमें हैं।’

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close