Uncategorized

खुशखबरी : इन सरकारी पदों पर निकली 309 भर्ती, आज ही करें आवेदन

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपने हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 13 दिसंबर, 2019 से शुरू हुई थी तथा कुल 309 रिक्त पद इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाने हैं।

उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स और मेन्‍स परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। प्रीलिम्‍स परीक्षा में सामान्य अध्ययन (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा शामिल होगी। परीक्षा कुल 300 नंबरों की होगी तथा परीक्षा के लिए तय समयावधि 2 घण्‍टे होगी।

जाने कैसे करें डाउनलोड :

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर दिख रहे UPPSC BEO एडमिट कार्ड 2020 लिंक पर क्लिक करें।
  3. आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्‍ट कर दिया जाएगा।
  4. अपनी सभी जरूरी डीटेल्‍स दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें।
  5. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें।

    आयोग 22 मार्च 2020 को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के पदों के लिए प्रीलिम्‍स परीक्षा आयोजित करेगा। यह परीक्षा राज्य में 18 स्थानों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। BEO प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्‍ट जारी होने की तिथि की अभी घोषणा नहीं की गई है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close