तकनीकी

जानिए अपनी निजी तस्वीरों को दूसरों की गन्दी आँखों से कैसे बचाएं

आज के ज़माने में हर कोई सोशल एप पर एक्टिव है, लेकिन इसी के चलते कई लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

जब आप किसी को अपना मोबाइल किसी काम के लिए देते है तो आपको डर बना रहता है की कहीं वो आपकी निजी तस्वीरों, वीडियो इत्यादि का गलत इस्तेमाल ना कर दे।

लेकिन हम आपको ऐसे तरीके के बारे में बता रहे हैं, जिससे अगर आपका फोन कोई ले भी लेता है, तब भी वह कुछ देख नहीं पाएगा।

दरअसल फोन में ऐसी सेटिंग होती है, जिससे अगर आप चाहें तो फोन का जो पेज आप खोलकर किसी को देंगे, उसके अलावा वह किसी और पेज पर नहीं जा पाएगा। आसान शब्दों में कहें तो कोई भी आपके वॉट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे ऐप्स में ताक-झांक नहीं कर सकेगा। इसके लिए सबसे पहले अपने फोन की ‘Setting’ में जाएं।

सेटिंग में आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे। इसमें Security & Lock Screen के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

इसमें नीचे की ओर स्क्रोल करने पर आपको ‘Screen Pinning’ का ऑप्शन मिलेगा, इसे ओपेन कर लें। हो सकता है आपके फोन में यह किसी और जगह पर हो तो उसे अपने हिसाब से ढूढ़ लें।

अब इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए ‘On’ पर टैप करें।

इसके बाद इसमें ‘Ask for unlock pattern before unpinning’ का ऑप्शन आएगा। इसे सेलेक्ट कर लें, याद रहे कि unpinning से पहले यूज़र से पैटर्न और पासवर्ड पूछेगा।

अब उस ऐप तो खोलें जिसे आपको Pin करना है और बैक करके Recent में जाएं। इसमें यूज़र को ‘Pin’ का साइन दिखाई देगा, उस पर टैप कर दें।

 

उदाहरण के तौर पर अगर आप किसी दोस्त को गैलरी पिन करके देते हैं तो वह गैलरी के अलावा कुछ और ओपेन नहीं कर पाएगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close