राष्ट्रीयMain Slide

सरकारी छुट्टी : 2020 में शनिवार और रविवार को पड़ रहीं हैं 06 छुट्टियां

2020 में कितनी सरकारी छुट्टियां पड़ेंगी क्या आप ये जानते हैं? केंद्र सरकार के कार्मिक लीव कैलेंडर के हिसाब से गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के साथ कुल 14 राष्‍ट्रीय छुट्टी पड़ेंगी, इन दिनों सभी बैंक और दफ्तरों में छुट्टी पड़ेगी। 12 छुट्टी ऐसी हैं, जिनमें होली, दशहरा, जन्‍माष्‍टमी, राम नवमी, महाशिवरात्रि, गणेश चतुर्थीं, मकर संक्रांति, रथ यात्रा, ओणम, पोंगल, बसंत पंचमी और गुड़ी पड़वा शामिल हैं।

2020 में राष्‍ट्रीय अवकाश के रूप में कुल 14 छुट्टियां पड़ रही हैं जबकि रेस्ट्रिक्‍टेड हॉलिडे के रूप में 34 छुट्टियां पड़ रही हैं। यानि कुल मिलाकर 51 अवकाश पड़ेंगे। सरकार के नोटिफिकेशन के हिसाब से राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली (NCR) से बाहर के केंद्रीय सरकारी कार्यालयों में राज्‍य की राजधानी सरकारी छुट्टी के दिन में बदलाव कर सकती है।

यह भी हो सकता है कि छुट्टी का दिन तत्‍काल बदल दिया जाए। इसकी सूचना PIB (Press Information Bureau), TV,  रेडियो या अखबार के माध्यम से दी जा सकती है। इसका अधिकार केंद्रीय सरकारी कार्यालयों के प्रमुख को प्राप्त होगा।

6 राष्‍ट्रीय अवकाश शनिवार या रविवार को पड़ रहे हैं। इनमें रिपब्लिक डे (26 जनवरी) रविवार को है। बकरीद (1 अगस्‍त) शनिवार, स्‍वतंत्रता दिवस (15 अगस्‍त) शनिवार, मुहर्रम (30 अगस्‍त) रविवार, दशहरा (25 अक्‍टूबर) रविवार और दीपावली (14 नवंबर) शनिवार को पड़ेगा। इसके अलावा 8 रेस्ट्रिक्‍टेड छुट्टियाँ भी शनिवार या रविवार को पड़ रहे हैं।

इनमें गुरु रविदास जयंती (9 फरवरी) संडे, ईस्‍टर संडे (12 अप्रैल), नौरोज (16 अगस्‍त) संडे, गणेश चतुर्थी (22 अगस्‍त) शनिवार, महा अष्‍टमी (24 अक्‍टूबर) शनिवार, वाल्‍मीकि जयंती (31 अक्‍टूबर) शनिवार, नरक चतुर्दशी (14 नवंबर) शनिवार और गोवर्धन पूजा (15 नवंबर) रविवार को पड़ेगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close