Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

Budget 2020 LIVE Updates : नए दशक का पहला आम बजट, यह है बजट के मुख्य बिंदु

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सांसद में बजट पेश कर दिया है। यह नए दशक का पहला आम बजट है। वहीं मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में दूसरी बार बजट पेश हो रहा है। इस बजट में हर वर्ग के लिए कई अहम ऐलान किए गए हैं। निर्मला सीतारमण ने कहा कि ये बजट गांव, गरीब और किसान पर फोकस है।

इस दौरान निर्मला सीतारमण ने कश्मीर का जिक्र करते हुए एक कश्मीरी कविता पढ़ी। उन्होंने इस कविता का हिन्दी अनुवाद बताया – हमारा वतन खिलते शालीमार बाग जैसा, हमारा वतन डल झील में खिलते कमल जैसा, नौजवानों के गर्म खून जैसा, मेरा वतन, तेरा वतन, हमारा वतन-दुनिया का सबसे प्यारा वतन।

जानिए बजट के मुख्य बिंदुओं के बारे में

 

  • किसान क्रेडिट के लिए 15 लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य- वित्त मंत्री
  • धान्य लक्ष्मी योजना के जरिए महिलाओं को नाबार्ड की मदद से बीज बैंक बनाने की सुविधा- निर्मला सीतारमण
  • निर्भया गैंगरेप केस: फांसी के खिलाफ अब दोषी अक्षय ठाकुर ने दायर की दया याचिका- वित्त मंत्री
  • फसल उत्पादन के लिए समुचित संख्या में वेयर हाउस बनाएंगे- निर्मला सीतारमण
  • रसायन मुक्त खेती के लिए भी प्रावधान- वित्त मंत्री
  • बंजर जमीन पर सौर ऊर्जा के लिए 15 लाख उपकरण लगाने के लिए सुविधा देगी सरकार- निर्मला सीतारमण
  • PPP मॉडल के तहत किसान रेल बनेगी- वित्त मंत्री
  • कैमिकल फर्टिलाइजर इंसेंटिव तरीके को बदलेंगे- निर्मला सीतारमण
  • मॉर्डन एग्रीकल्चर लैंड एक्ट को राज्य सरकारों द्वारा लागू करवाएंगे- वित्त मंत्री
  • 100 सूखा ग्रस्त जिलों के विकास पर काम होगा- निर्मला सीतारमण
  • 20 लाख किसानों को सोलर पंप मुहैया करवाएंगे- वित्त मंत्री
  • पीएम फसल बीमा योजना से करीब 6.22 करोड़ किसानों को लाभ- निर्मला सीतारमण
  • PPP मॉडल के तहत किसान रेल बनेगी- वित्त मंत्री
  • कैमिकल फर्टिलाइजर इंसेंटिव तरीके को बदलेंगे
  • मॉर्डन एग्रीकल्चर लैंड एक्ट को राज्य सरकारों द्वारा लागू करवाएंगे
  • 100 सूखा ग्रस्त जिलों के विकास पर काम होगा
  •  20 लाख किसानों को सोलर पंप मुहैया करवाएंगे
  • पीएम फसल बीमा योजना से करीब 6.22 करोड़ किसानों को लाभ
  • PPP मॉडल के तहत किसान रेल बनेगी
  • 5 साल में एफडीआई निवेश 28400 करोड़ डॉलर आया
  • 27।1 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए
  • 5 साल में औसत महंगाई दर 4.5 फीसदी रही
  • 5 साल में औसत जीडीपी ग्रोथ 4.5 फीसदी रही
  • अप्रैल 2020 तक जीएसटी का आसान वर्जन आएगा
  • युवाओं को रोजगार देने की कोशिश करेंगे
  • हमने 60 लाख नए करदाताओं को जोड़ा
  • जीएसटी लागू करना सरकार का ऐतिहासिक फैसला
  • ये देश की आकांक्षाओं का बजट है
Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close