Main Slideप्रदेश

केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना, लगाया ये आरोप

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में लगभग 40 दिन से चल रहे आंदोलन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है।

सोमवार को केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए अपनी बात रखी। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, शाहीन बाग़ में बंद रास्ते की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है।

भाजपा नहीं चाहती कि रास्ते खुलें। भाजपा गंदी राजनीति कर रही है। भाजपा के नेताओं को तुरंत शाहीन बाग़ जाकर बात करनी चाहिए और रास्ता खुलवाना चाहिए।

गौरतलब है कि दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं। ऐसे में बीजेपी शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) पर लगातार निशाना साध रही है।

बीजेपी का आरोप है कि आप सीएए को लेकर चल रहे आंदोलन का समर्थन कर रही है। वहीं अरविंद केजरीवाल दिल्ली चुनाव को देखते हुए किसी भी विवाद से बचते नजर आ रहे हैं।

अपने चुनाव प्रचार में केजरीवाल केवल दिल्ली की जनता और विकास की बात कर रहे हैं। बीजेपी और आप की चुनावी रणनीति की बात करें तो जहां एक ओर केजरीवाल अपने चुनाव अभियान में लगातार अपने पांच साल के काम लोगों को गिनाकर दोबारा सत्ता हासिल करने की रणनीति पर चल रहे हैं, वहीं 20 साल से दिल्ली की सत्ता से बाहर बीजेपी आप पर जनता से किए गए वादों को न पूरा करने का आरोप लगा रही है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close