खेलअन्तर्राष्ट्रीय

वाह सानिया : होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट में हासिल की जीत   

सानिया मिर्जा दो साल के रेस्ट के बाद वापसी कर रही हैं। उन्होंने एक नई शुरुआत के साथ शनिवार को नादिया किचनोक के साथ मिलकर डब्ल्यूटीए होबार्ट इंटरनेशनल का डबल्स खिताब पर जीत हासिल की।

भारत और उक्रेन की गैरवरीयता प्राप्त जोड़ी

भारत और उक्रेन की गैरवरीयता प्राप्त जोड़ी ने शुहाई पेंग और शुहाई झांग की दूसरी वरीयता प्राप्त चीनी जोड़ी को एक घंटे 21 मिनट तक चले मैच में 6-4, 6-4 से मात दी।

 

ओलिंपिक वर्ष में जबरदस्त शुरुआत

सानिया बेटे इजहान के जन्म के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट में खेल रही थी। इस 33 वर्षीय खिलाड़ी ने इस तरह से ओलिंपिक वर्ष में जबरदस्त शुरुआत की और ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिये भी कड़ी तैयारियों की मिसाल पेश की। सानिया बेटे के जन्म के कारण 2018 और 2019 के सत्र में डब्ल्यूटीए सर्किट में नहीं खेली थी।

ब्रेक प्वाइंट लेकर फिर से वापसी

सानिया और नादिया को नौवें गेम में ब्रेक प्वाइंट मिला फिर उन्होंने आसानी से पहला सेट अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में चीनी जोड़ी ने वापसी की कोशिश की। चीनी जोड़ी का खेल दूसरे सेट के शुरू में भी अच्छा नहीं रहा और उन्होंने तीसरे गेम में सर्विस गंवा दी। हालांकि ब्रेक प्वाइंट लेकर फिर से वापसी की।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close