Main Slideउत्तराखंडराजनीति

उत्तराखंड : एक दिवसीय विशेष सत्र में हुआ हंगामा, कई मुद्दों पर उठे सवाल

उत्तराखंड में लगातार बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी है। इसके बावजूद उत्तराखंड में एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया था और पहले दिन का सत्र काफी रूखा रहा।

सरकार पर उठाया गया सवाल

विधानसभा के लिए बुलाए गए एक दिवसीय विशेष सत्र में हंगामा शुरू हो गया। निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मुद्दे को उठाते हुए सरकार पर सवाल उठाया।

मांगों पर अभी तक संज्ञान नहीं

प्रीतम पंवार ने सदन में कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पिछले एक महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं, इसके बाद भी सरकार ने उनकी मांगों पर अभी तक संज्ञान नहीं लिया है।

मांगों को लेकर गंभीर

इसके अलावा सदन में सरकार की ओर से महिला कल्याण राज्य मंत्री रेखा आर्य ने प्रीतम पंवार के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वे राज्य सरकार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों को लेकर गंभीर है।

जनहित के लिए काम

सरकार हमेशा जनहित के लिए काम करती है और जल्द ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा इस मुद्दे पर बात की जाएगी और इस समस्या का हल खोजा जाएगा।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close