राजनीतिMain Slideप्रदेशराष्ट्रीय

कांग्रेस और अर्बन नक्सलियों की ओर से उड़ाई गई अफवाहें सरासर झूठी – पीएम

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित रैली में इसका पुरजोर खंडन करते हुए नज़र आए।

उन्होंने ये दावा किया कि हिंदुस्तान में कोई डिटेंशन सेंटर है ही नहीं। पीएम मोदी ने अपने भाषण में ये भी कहा है कि CAA भारत के किसी हिंदू या मुसलमान के लिए है ही नहीं, ये संसद में बोला गया है और संसद में झूठ नहीं बोला जाता है।

दिल्ली के रामलीला मैदान में धन्यवाद रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात रखी और कांग्रेस के साथ शहरी नक्सलियों को जमकर घेरा। पीएम मोदी ने कहा, ‘शहरों में रहने वाले कुछ पढ़े-लिखे नक्सली, अर्बन नक्सल, ये अफवाह फैला रहे हैं कि सारे मुसलमानों को डिटेंशन सेंटर में भेज दिया जाएगा। मैं हैरान हूं कि इस अफवाह पर अच्छे-अच्छे पढ़े-लिखे लोग भी पूछ रहे हैं ये डिटेंशन सेंटर क्या होता है, कैसा झूठ….एकतरफा। मीडिया वाले लोग पूछ रहे थे कि जरा बताइए डिटेंशन सेंटर कहां बना ह। आपको पता है क्या ? तो सामने वाले उनको कह रहे थे कि हमने सुना है इसलिए कह रहे हैं। कोई जवाब नहीं, झूठ चलाया जा रहा है। अरे भाई, कुछ तो अपनी शिक्षा की कद्र कीजिए। एक बार पढ़ तो लीजिए, ये संविधान संशोधन और NRC ये सब है क्या? आप तो पढ़े-लिखे लोग हो।

”मैं देश के नौजवानों को आग्रह करता हूं कि जरा पढ़िए इसको। अब भी जो भ्रम में हैं, मैं उन्हें कहूंगा कि कांग्रेस और अर्बन नक्सलियों की ओर से उड़ाई गई डिटेंशन सेंटर की अफवाहें सरासर झूठी हैं। बद-इरादे वाली हैं। देश को तबाह करने के नापाक इरादे से भरी पड़ी हैं। ये झूठ है, झूठ है, झूठ है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close