व्यापार

हर माह 200 रुपए का निवेश और पाइए 72 हजार की पेंशन का फायदा, ये हैं शर्ते

मोदी सरकार ने एक सिक्योरिटी स्कीम लॉन्च की है, जिसमें एक कपल  (पति-पत्नी) को हर माह मात्र 200 रुपए का निवेश करके वार्षिक 72,000 रुपए की पेंशन मिल सकती है। रजिस्ट्रेशन कराने वाले व्यक्ति की आयु के अनुसार मंथली किस्त को 55 रुपए से 200 रुपए के बीच रखा गया है।

जानिए किस तरह आप उठा सकते हैं इस स्कीम का फायदा

60 वर्ष की उम्र होने पर वार्षिक 3,000 रुपए दिए जाएंगे

इस स्कीम से उन सभी व्यापारियों को फायदा मिलेगा जिनका जीएसटी के अनुसार वार्षिक टर्नओवर 1.5 करोड़ रुपए से कम है। 60 साल की आयु से ज्यादा होने के बाद कारोबारी या उसका परिवार कम से कम 3000 रुपए हर माह पेंशन पाने का भागीदार होगा। मोदी सरकार की इस  योजना का नाम है प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना।

स्वरोजगार करने वाले लोग और खुदरा कारोबारी

हर साल डेढ करोड़ रुपए से कम राशि का कारोबार करने वाले सभी दुकानदार, स्वरोजगार करने वाले लोग और खुदरा कारोबारी, जिनकी उम्र 18 से 40 साल के बीच है, वह सभी इस स्कीम का फायदा उठा सकता है।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के रिटायरमेंट की सेफ्टी और सामाजिक सुरक्षा के नजरिये से तैयार की गयी है। जिसमें अधिकतर रिक्शा चालक, स्ट्रीट वेंडर, मिड-डे मील वर्कर, हेड लोडर, ईंट भट्ठा वर्कर, कॉबलर, रैग पिकर, घरेलू कामगार, वॉशर मैन, घर-घर काम करने वाले, खुद के अकाउंट वर्कर, एग्रीकल्चर वर्कर, कंस्ट्रक्शन वर्कर को शामिल किया गया है।

इस योजना के लिए आपको इन शर्तों पर देना होगा ध्यान

इस स्कीम का लाभ पाने के लिए असंगठित क्षेत्र का श्रमिक होना जरूरी है।

इस स्कीम से जुड़ने वाले व्यक्ति की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

स्कीम का फायदा उठाने के लिए मासिक आय 15,000 रुपए या उससे कम होनी चाहिए।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close