खेलMain Slide

पिंक बॉल टेस्ट से पहले भारत की शानदार जीत, पारी और 130 रन से हारा बांग्लादेश

भारतीय टीम के दमदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में तीसरे दिन ही पारी और 130 रन के विशाल अंतर से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है। भारतीय जीत के नायक रहे बल्लेबाज मयंक अग्रवाल, जिन्हें मैन आफ द मैच भी चुना गया ।

भारत ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 493 रन पर खत्म कर के 343 रन की बड़ी बढ़त हासिल की थी। पहली पारी में केवल 150 रन बनाने वाले बांग्लादेश के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी नहीं चल पाए और उसकी पूरी टीम तीसरे दिन तीसरे सत्र में 213 रन पर आउट हो गई।

अब दोनों टीमें 22 नवंबर से कोलकाता में दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगी, जो गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। यह सीरीज़ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के अंतर्गत खेली जा रही है और इस जीत से भारत को 60 अंक मिले जिससे वह कुल 300 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close