Main Slideराष्ट्रीयव्यापार

नया बिज़नस करने की सोच रहें हैं तो आपके लिए खुशखबरी, केंद्र सरकार की ये स्कीम देगी लोन

आजकल ये देखा जा रहा है कि ज्यादातर लोग ​नौकरी करने के बजाए अपना खुद का बिजनेस करना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार भी लोगो को खुद का बिज़नस करने हेतु मदद के लिए तैयार है, जिसके लिए केंद्र सरकार कई योजनाएं ला चुकी है।

अगर आप कम निवेश में अपना बिजनेस शुरू करना चा​हते हैं तो सरकार की ये स्कीम आपकी हेल्प कर सकती है। इस स्कीम्स की हेल्प आप से कम निवेश में अपना बिजनेस खोल सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं।

कम से कम लागत में साबुन बनाने की फैक्ट्री

  • यदि आप चाहें तो कम से कम लागत में साबुन बनाने की फैक्ट्री लगा सकते है।
  • आजकल साबुन की मांग छोटे शहरों से लेकर बड़े शहरों, कस्बों और गावों में बढ़ती जा रही है।
  • साबुन की बढती हुई मांग को देखते हुए साबुन बनाने का बिजनेस करने पर आपको मुनाफा मिल सकता है।
  • साबुन बनाने के लिए फैक्ट्री की शुरुआत करने के लिए 4 लाख रुपये से भी कम की जरूरत पड़ेगी।
  • साथ ही इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको सरकार से 80 प्रतिशत का लोन भी मिल सकता है।

कुल प्रोडक्शन

  • केंद्र सरकार की इस मुद्रा योजना के में आपको लोन तो आसानी से मिलेगा ही साथ ही आप पूरे बिजनेस का प्रोजेक्ट भी तैयार कर सकते हैं।
  • इस स्कीम की सभी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए आपको कुल 7 महीने का समय लग सकता है।
  • मुद्रा स्कीम की प्रोजेक्ट प्रोफाइल रिपोर्ट के हिसाब से आप 1 वर्ष में लगभग 4 लाख किलो का कुल प्रोडक्शन कर पाएंगे। इसकी टोटल वैल्यू लगभग 47 लाख रुपए होगी।

कुल लागत और फायदा

  • सभी तरह के खर्च और देनदारियां देने के बाद आपको हर वर्ष 6 लाख रुपए का फायदा मिलेगा।
  • इस यूनिट को लगाने के लिए कुल 750 स्क्वैयर फीट के एरिया की आवश्यकता पड़ेगी।
  • इसमें 500 स्क्वैयर फीट कवर्ड और बाकी बचा हुआ एरिया अनकर्वड होगा।
  • इसमें मशीनों के साथ कुल 8 उपकरण लगेगें।
  • मशीनों की था उन्हें लगाने की कुल लागत लगभग 1 लाख रुपए होगी।

कुल खर्चा एवं बैंक से लोन

  • पूरे सेटअप को लगाने के लिए कुल 15 लाख 30 हजार रुपए का व्यय होगा जिसमें  जगह, मशीनरी, तीन महीने की चालू पूँजी होगी।
  • कुल 15 लाख 30 हजार रुपए में से आपको सिर्फ 3 लाख 82 हजार रुपए लगाने पड़ेगें, बाकी आप इस बिजनेस को शुरू करने के लिए किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक से लोन ले सकते हैं।

रिपोर्ट – श्वेता वर्मा

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close