उत्तराखंडMain Slideतकनीकी

पोखार लघु जल विद्युत परियोजना से होगा उत्तराखंड का विकास

उत्तराखंड में शुक्रवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में पोखार लघु जल विद्युत परियोजना को कन्सोर्सियम ऑफ मै. गुनसोला हाइड्रो पावर जनरेशन प्रा. लि. एवं मै. भारत कंस्ट्रकशन को आवंटित किए जाने के लिए संस्तुति प्रदान की गई।

उत्तराखण्ड राज्य में रूपए 74.38 करोड़ का निवेश

पोखार जल विद्युत परियोजना से वार्षिक 26 मि.यू. विद्युत उत्पादन होगा। परियोजना से उत्तराखण्ड राज्य में रूपए 74.38 करोड़ का निवेश होगा।

100 लोगों को रोजगार

परियोजना से निर्माण वर्ष में 100 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा इसके अतिरिक्त परियोजना परिचालन वर्ष में न्यूनतम 15 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।

पोखार लघु जल विद्युत परियोजना (5 मे.वा.) हेतु निविदा

विदित है कि उत्तराखण्ड राज्य में जल विद्युत परियोजनाओं के विकास हेतु ऊर्जा विभाग, उत्तराखण्ड शासन द्वारा वर्ष 2015 में अधिसूचित लघु जल विद्युत परियोजना विकास नीति के अन्तर्गत टिहरी जिले के घनसाली तहसील में पोखार लघु जल विद्युत परियोजना विकास नीति के अन्तर्गत टिहरी जिले के घनसाली तहसील में पोखार लघु जल विद्युत परियोजना (5 मे.वा.) हेतु निविदा आमंत्रित करायी गई थी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close