उत्तर प्रदेशMain Slide

कमलेश तिवारी के परिजनों से मिले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रखी ये 11 मांगें

हिंदू समाज पार्टी के पूर्व अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के केस में रविवार को पीड़ित परिजन मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से  मिलेकमलेश तिवारी के परिजनों ने सीएम योगी के सामने 11 मांगें रखी हैंपीड़ि‍त परिजनों द्वारा सीएम योगी से लखनऊ में कमलेश तिवारी की प्रतिमा लगाने की मांग की गयी हैसाथ ही खुर्शीद बाग का नाम बदलकर कमलेश बाग रखने की भी मांग की गई है और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने की गुहार भी लगाई है

लगातार की जा रही है जांच पड़ताल

  • हालही में शुक्रवार के दिन दिनदहाड़े हिन्दू समाज पार्टी  के अध्यक्ष  की बुरी तरह से हत्या कर दी गई थी
  • इस मामले में गुजरात से तीन और उत्तरप्रदेश से दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है
  • यूपी के बिजनौर के दो मौलानाओं की भी भूमिका की जांच पड़ताल की जा रही है
  • साल 2015  में इन दोनों मौलानाओं ने कमलेश तिवारी का सिर कलम करने वालों को डेढ़ करोड़ रुपए का इनाम देने का ऐलान किया था

कमलेश तिवारी

मुख्यमंत्री ने लखनऊ में मिलने के लिए बुलाया

  • इससे पहले कमलेश तिवारी के बेटे सत्यम तिवारी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर मिलने के लिए बुलाया था
  • सत्यम तिवारी ने कहा, ‘हमें मुख्यमंत्री जी ने लखनऊ में मिलने के लिए बुलाया है

कमलेश तिवारी


दहशत पैदा करने वाले लोगों को रख दिया जाएगा कुचलकर

  • घटना के बाद शनिवार को सीएम योगी ने पहली बार कमलेश तिवारी हत्याकांड के बारे में बयान दिया
  • उन्होंने तल्ख तेवर में कहा था कि भय और दहशत पैदा करने वाले जो भी तत्व होंगे, सख्ती के साथ उनके मंसूबों को कुचलकर रख देंगे
  • किसी भी तरह की वारदात स्वीकार नहीं की जाएगी
  • इस घटना में शामिल किसी भी शख्‍स को बख्‍शा नहीं जाएगा

रिपोर्ट – श्वेता वर्मा 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close