उत्तराखंडMain Slideप्रदेशराष्ट्रीय

मन की बात कार्यक्रम पर सीएम त्रिवेंद्र ने कही ये बड़ी बात

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। कार्यक्रम के बाद सीएम आवास में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री  के मन की बात का प्रभाव लाखों लोगों पर पड़ता है।

देखें ये खास रिपोर्ट – 

उनसे प्रेरित होकर लाखों लोगों की सोच बदली है, उनकी सोच ‘मैं से हम’ की ओर हुई है। प्रधानमंत्री  की मन की बात में साम्यता होती है। प्रभाव उस बात का होता है जब मन, वचन और कर्म तीनों में साम्य होता है। हमारे प्रधानमंत्री  की साम्यता बङी प्रभावशाली होती है, लाखों लोगों के जीवन को प्रेरित करती है।

प्रधानमंत्री ने आज त्यौहारों की खुशियां साधनहीन लोगों के साथ बांटने, लक्ष्मी का रूप बेटियों को सम्मानित करने, नशा मुक्त और कचरा मुक्त भारत बनाने और जीवन में विनम्रता व जोश बनाए रखने की बात कही है। सभी भारतवासी अपने प्रधानमंत्री की बात से सहमत हैं। देश के विकास के लिए हमें जागरूक होकर अपना योगदान देना होगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close