स्वास्थ्यMain Slideजीवनशैलीतकनीकी

दिल से है प्यार तो इतने घंटों तक न चलाएं मोबाइल फोन

आज कल मोबाइल का इस्तेमाल सिर्फ एक सुविधा ही नहीं बल्कि जरूरत बन गया है। ऐसा लगता है मोबाइल के बिना कुछ न कुछ काम रुक ही जाता है। शायद ही कोई हो, जिसके पास मोबाइल न हो। लेकिन क्या आप जानते हो अगर आप जरूरत से ज्यादा मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो यह आप पर बहुत भारी पड़ सकता है।

ये खबर भी देखें – 

 

देर तक मोबाइल का इस्तेमाल करें बंद

  • जो लोग पांच घंटे से भी ज्यादा देर तक फोन का इस्तेमाल करते हैं उन्हें मोटे होने का खतरा ज्यादा होता है।
  • साथ ही गलत खान पान से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है।
  • अगर इन सभी दिक्कतों से बचना चाहते हैं तो सबसे पहले देर तक मोबाइल का इस्तेमाल बंद करना होगा।

जानिए किस तरह दूर करें मोबाइल की लत को

  • किसी भी बुरी आदत से दूर रहना चाहतें हैं तो सबसे पहलें एक डायरी बनाएं।
  • जिसमें आप हर दिन मोबाइल को इस्तेमाल करने का समय लिखें।
  • जिससे आपको दिन खत्म होते पता चलेगा कि एक दिन में आप कितनी देर तक मोबाइल का इस्तेमाल कर रहें हैं।
  • यह समय अगर चार-पांच घंटे या उससे ज्यादा है तो यह एक बड़ी समस्या पैदा करने वाला है।
  • तब आपको अलर्ट हो जाना चाहिए।

नोटिफिकेशन को कर दें बंद

  • यदि आप चाहते हैं कि मोबाइल पर दिया गया समय कम से कम हो जाये तो आप काम करते वक़्त नोटिफिकेशन को बंद कर दें।
  • मोबाइल पर नोटिफिकेशन आने पर आप उसे तुरंत चेक करने लगतें हैं।
  • इस चक्कर में आप मोबाइल में दूसरी चीजें भी चेक करने लगते हैं।
  • इस तरह आपका ज्यादा समय फ़ोन पर बीत जाता है।
  • इससे बचने के लिए नोटिफिकेशन को बंद कर के रखें या फिर उसका साउंड बंद कर दें।

बहुत सारे गेम्स और एप्स को मोबाइल में न करें डाउनलोड

  • कई लोगों में ये आदत होती हैं कि वह बहुत सारे गेम्स और एप्स को मोबाइल में डाउनलोड के लेतें हैं।
  • इससे मोबाइल की लत और भी तेजी से बढ़ती है।
  • जब मोबाइल में कई गेम्स और एप्स होते हैं तो आपका मन उन्हें देखने का करता है।
  • बहुत से लोग तो अपना जरूरी काम रोक कर गेम्स खेलने लग जाते हैं या वीडियो देखने लग जाते हैं।
  • जिसकी वजह से कुछ वक्त के बाद वह मोबाइल एडिक्ट हो जाते हैं।
  • इसीलिए मोबाइल में उन्हीं एप्स को रखना चाहिए जिसकी जरूरत हो।

कुछ समय मोबाइल के बिना रहने की आदत

  • यदि सच में मोबाइल की लत से दूर रहना चाहते हैं तो आपको कुछ समय मोबाइल के बिना रहने की आदत डालनी चाहिए।
  • दिन में दो-तीन घंटे मोबाइल बंद रखें या फिर उस समय मोबाइल को टच न करे।
  • इसके साथ रात में सोने से पहले भी उसे साइलेंट कर दें या बंद कर दें।
  • आप छुट्टी के दिन भी मोबाइल से दूर रहने की कोशिश करें।

रिपोर्ट – श्वेता वर्मा 

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close