बोलती खबरें

क्या आपको कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं मिल रही है सफलता? अपनाएं ये तरीका

आज कल की भाग दौड़ की जिंदगी में हर कोई बेजोड़ मेहनत करता है। कभी कभी हमें इस मेहनत का फल बहुत अच्छा और जल्दी मिलता है तो वहीँ कभी कभी मेहनत रंग नहीं ला पाती और हम निराश हो जाते हैं।

दिन-रात मेहनत करने के बाद भी और अपने काम के प्रति पूरी तरह से ईमानदार होने के बावजूद भी अगर आपको तरक्की या प्रमोशन नहीं मिल रहा है तो इसका मतलब ये है कि कहीं न कहीं कुछ कमी जरूर रह गयी है। कही आपके कार्यक्षेत्र के वास्तु में कुछ गड़बड़ी के कारण तो नहीं ऐसा हो रहा है?

अपनाइए ये टिप्स जिससे आपकी मेहनत होगी सफल

  • अपने कार्यालय के वास्तु को ठीक करने के लिए कार्यालय की इमारत के लिए प्लॉट चौकोर या आयताकार लेना चाहिए।
  • लेकिन अगर पहले से आप के पास प्लाट है तो इसमें बदलाव करना आसन नहीं होता है।
  • आप अपनी टेबल के नीचे चौकोर आकार का एक कपड़ा बिछाकर अपना लैपटॉप उस पर रख सकते हैं।
  • अपने कार्यालय में आपके बैठने की जगह दक्षिण पश्चिम कोने में होना चाहिए ।
  • ऐसे बैठना चाहिए की आप उत्तर या फिर पूर्व दिशा की और देख रहे हो।
  • आपको अपने वर्किंग स्टेशन पर साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए।
  • कार्यक्षेत्र में शांत, धैर्यशाली और ईमानदार इंसान को काफी पसंद किया जाता है।
  • कार्यालय की टेबल पर आप कछुए या अपनी ईष्टदेव की तस्वीर भी रख कर वास्तुदोष को दूर कर सकतें हैं।
  • कभी-कभी एक छोटा सा एक्यूरियम भी सफलता को हासिल करने में हमारी बहुत मदद करता हगे है।
  • यदि आपको प्रोत्साहन नहीं मिलने पर चिडचिडापन बहुत आता है तो एक छोटा सा कैलेंडर भी टेबल पर रखना चाहिए।
  • ये आपके गुस्से को कम करने में काफी मदद करेगा।
  • ये बात सभी अच्छी तरह से जानते हैं कि शांत, धैर्यशाली और ईमानदार इंसान को ही लोग पसंद करते हैं और किसी भी तरह की तरक्की को पाने में इन सब गुणों का बहुत बड़ा हाथ होता है।
  • पूर्व दिशा में कोई भारी सामान नहीं रखना चाहिए।
  • नियमित रूप से सूरज भगवान को जल चढ़ाइये।
  • टेबल पर लाल रंग का इस्तेमाल ना करें, और हमेशा कोशिश कीजिये कि टेबल पर जूठी चीजें ना रहें।
  • टेबल पर आवश्यकता का सामान ही रखा जाए, जिससे कि आपका ध्यान ना बंटे और आपका पूरा ध्यान सिर्फ काम पर हो।

रिपोर्ट – श्वेता वर्मा 

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close