उत्तराखंडMain Slideप्रदेश

Breaking: पहाड़ी गाँवों में नहीं चढ़ पाई दारू !

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की तैयारी ज़ोरों-शोरों पर हैं, ऐसे में दारू भी पहाड़ चुनाव लड़ने पहुंच रही है। पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही यह पांचवां मामला है, जिसमें पुलिस के हाथ कामयाबी लगी है। एक अनुमानित आंकड़े के अनुसार अभी तक पुलिस ने लगभग 50 लाख की दारू पकड़ ली है, जो आशंका जताई जा रही है उसके अनुसार पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के लिए यह शराब इन दिनों पहाड़ चढ़ रही है।

दारू

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर कोटद्वार के कौड़िया चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान महिंद्रा मैक्सी कैब में रबड़ का कबाड़ पहाड़ पर ले जाने पर पुलिस कर्मियों को शक हुआ कि इस प्रकार का कबाड़ पहाड़ पर क्यों जा रहा है।

पुलिस की पूछताछ पर ड्राइवर और उसका एक साथी सही जवाब नहीं दे रहा था और घबरा रहा था। संदिग्धता के आधार पर वाहन खाली कराया गया। कबाड़ के नीचे प्लाटिक के कट्टों में 76 पेटी ‘ओल्ड माँक ‘रम और 76 पेटी ‘ऑफिसर्स चॉइस’ व्हीस्की कुल 152 पेटी शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 12 लाख है। उक्त दारू का आगामी त्रिस्तरीय चुनाव में प्रयोग करने की संभावना थी, इस मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close