उत्तर प्रदेशप्रदेश

सीतापुर में कसमंडा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय, दाऊदपुर में शुरू हुआ पौधारोपण अभियान

शिव नाडर फाउंडेशन के शिक्षा इनिशिएटिव, सीतापुर की ओर से अजय कुमार बेसिक शिक्षा अधिकारी, सीतापुर के सहयोग से कसमंडा ब्लॉक केप्राथमिक विद्यालय, दाऊदपुर में पौधारोपण अभियान की शुरुआत की गई I

31 अगस्त 2019 को शुरू हुए इस अभियान में पुष्पेंद्र कुमार जैन,खण्ड शिक्षा अधिकारी, कसमंडा और शैलेंद्र शुक्ला,खण्ड शिक्षा अधिकारी, गोन्दलामऊ विद्यालयके प्रधानाचार्य रोहित बाजपेई, स्मार्ट क्लास की टीचर रत्ना और प्रियंका साथ में ग्राम प्रधान दिलीप कुमारएवं शिव नाडर फाउंडेशनकी समस्त टीम उपस्थित रही I स्मार्ट क्लास के विद्यार्थियों में मोनिका, तईययेबा, शुभी, आकाश और शीना भी पौधारोपण में उपस्थित रहे और सभी स्मार्ट क्लासके विद्यार्थियों, जिनकी संख्या कक्षा 1 में 56 और कक्षा 2 में 50 है, ने अपने परिसर में लगाए गए पौधो की उचित देखभाल अपनी अध्यापिकाओं के साथ करने का प्रण लिया I

सीतापुर

इसी कड़ी में प्राथमिक विद्यालय, मोहाली में भी  अजय कुमार बेसिक शिक्षा अधिकारी, सीतापुर द्वारा पौधारोपण किया गया साथ में प्रधानाचार्य सुनीता शर्मा, स्मार्ट क्लास की टीचर ममता रानी एवं शिव नाडर फाउंडेशन की समस्त टीम उपस्थित रही I स्मार्ट क्लास के विद्यार्थियों में पिंकी, रागिनी, नैन्सी, सुबोध, अनमोल और रज़िया भी पौधारोपण में उपस्थित रहे और सभी स्मार्ट क्लास के विद्यार्थियों, जिनकी संख्या कक्षा 1 में 61 और कक्षा 2 में 49 है, ने शपथ ली की वह इन पौधों की अपनी अध्यापिका के साथ देखभाल करेंगे I

अजय कुमार बेसिक शिक्षा अधिकारी, सीतापुर ने शिव नाडर फाउंडेशन के शिक्षा इनिशिएटिव परियोजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि, इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के लिए अत्यंत लाभदायक हैंI साथ ही यह बच्चों को पर्यावरण के प्रति भी सजग करने का प्रयास कर रहे हैं जो सराहनीय हैI

शिव नाडर फाउंडेशन के द्वारा सीतापुर जनपद के छह विकासखण्डों ( कसमंडा, सिधौली, गोंदलामऊ, बिसवां, मझरेहटा, खेराबाद) में चयनित 120 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा इनिशिएटिव (SHIKSHA Initiative) कार्यक्रम के अंतर्गत आई०सी०टी० द्वारा शिक्षण कार्य वांछित बुनियादी सुविधाओं के साथ कक्षा 01 और 02 में सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है I साथ ही इन ब्लॉक में 160 प्रौढ शिक्षा केंद्रआई०सी०टी० द्वारा शिक्षण कार्यकर रहे हैं

मयंक सिन्हा,प्रोजेक्ट हेड ने बताया कि कक्षा में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने और कक्षा में उनके लगातार बने रहने में आई०सी०टी० द्वारा शिक्षण कार्य मील का पत्थर साबित हो रहा हैIसाथ ही प्रौढ शिक्षा केंद्रगाँव के लोगों को शिक्षित करने के साथ साथ उनको विभिन्न सरकारी योजनाओं, बैंक के रोजमर्रा के काम, चिट्ठी लिखना इत्यादी भी बताते हैं शिव नाडर फाउंडेशन पौधारोपण जैसे सामाजिक सरोकारों के कार्यक्रम भी जनपद सीतापुर में करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहता है I हमारे कार्यक्रम को सुचारु रूप से चलाने के लिए यहाँ के जिलाधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्रधानाध्यापकों प्रधानाध्यापिकाओं, शिक्षकों और शिक्षिकाओं का निरंतर सहयोग हमे मिल रहा है,जिसके द्वारा यह संभव हो सका हैI

प्रीति एम शाह, सीनियर प्रोजेक्ट कोर्ड़िंनेटर,शिक्षा इनीशिएटिव, सीतापुरने बताया कि शिव नाडर फाउंडेशन द्वारा आज आरंभ हुए पौधारोपण अभियान के तहत इन सभी विद्यालयों और प्रौढ शिक्षा केन्द्रों पर यह अभियान अभी 15 सितम्बर तक चलता रहेगा I 3500 पौधों का लक्ष्य निर्धारित है I अक्सर पाया जाता है कि पौधे तो लगा दिये जाते हैं परंतु उचित देखभाल के अभाव में वह सभी पेड़ नही बन पाते इसीलिए, स्कूलों में स्मार्ट क्लास के बच्चों को और प्रौढ़ शिक्षा केन्द्रों के आस पास या वहाँ पढ़ने वालों के घर के आस पास लगा कर उन केन्द्रो के लर्नर को देखभाल की ज़िम्मेदारी सौंप दी जा रही है I

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close