बोलती खबरेंजीवनशैली

अगर चाहती हैं भाई की लंबी उम्र, तो न बांधिए ऐसी राखियां

रक्षाबंधन पर बहने अपने भाई को किसी भी समय राखी बांध सकती हैं। राखी का त्यौहार भाई बहन के अटूट प्यार का प्रतीक है आज हम आपको राखी के संबंध में कुछ विशेष बाते बताते हैं।

भाई

आइए जानते हैं अपने भाई को राखी बांधने से पहले किन बातों को जरूर ध्यान देते हैं –

– भाई को कभी भी काले रंग की राखी ना बंधे ये रंग शास्त्रों में अशुभ माना गया है ।

– आजकल मार्केट में प्लास्टिक राखियों का चलन है, लेकिन आपको बता दें कि प्लास्टिक की राखियां कई अशुद्ध जानवरों की चर्बी और हड्डियों से बनी हुई होती हैं, जिसके चलते प्लस्टिक की राखियां नहीं बांधनी चाहिए।

– रक्षाबंधन पर बाज़ार में भगवान की चिन्ह वाली राखी भी काफी मिलती है लेकिन ऐसी राखी बांधने से बचना चाहिए क्योंकि कई बार राखी खुलकर गिर जाती है जिससे भगवान का अपमान होता है और जाने अनजाने आपका भाई पाप का भागीदार बन जाता है और बहन को अपने भाई को टूटी हु्ई राखी भी नहीं बांधनी चाहिए।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close