Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

सरकारी ITI केंद्रों में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी

कौशल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आईटीआई में उद्योगों की मांग के अनुरूप ट्रेड रखे जाने के निर्देश दिए हैं।

ITI केंद्रों में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी

प्रवेश लेने वाले सभी छात्रों के लिए अप्रेन्टशिप की व्यवस्था सुनिश्चित हो। कुछ मॉडल आईटीआई विकसित की जाएं। छात्रों के प्लेसमेंट के लिए उद्योगों से समन्वय हो। जिन छात्रों को प्लेसमेंट मिलता है, कुछ माह बाद उनकी कम्पनी में क्या स्थिति है, इसकी जानकारी भी जुटाई जानी चाहिए।

बैठक में बताया गया कि विश्व बैंक के सहयोग से 25 आईटीआई. अपग्रेड की जा रही हैं। विभाग द्वारा 1680 के सापेक्ष 1782 का कैम्पस सेलेक्शन कराया गया। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में मार्च 2020 तक 33 हजार युवाओं को स्किल डेवलपमेंट किया जाएगा। श्रम विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में सभी पात्र व्यक्तियों को योजना के दायरे में लाया जाए।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close