उत्तराखंडMain Slideप्रदेश

सरकारी अफसरों को मुख्यमंत्री ने दिया अल्टीमेटम, कहा… लापरवाही किए तो गए

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जो भी कार्य धरातल पर चल रहे हैं, उनका समय-समय पर अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाए।

सचिवालय में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद स्तर पर अधीक्षण अभियन्ता व चीफ इंजीनियर प्रत्येक 15 दिनों में कार्यस्थल पर जाकर कार्य प्रगति व गुणवत्ता का निरीक्षण करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही और शिकायत पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

लापरवाही किए तो गए

मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को सचिवालय में लोक निर्माण विभाग एवं तकनीकि शिक्षा विभाग की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कार्यों की गुणवत्ता व समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। आउटकम बेस्ड डिलिवरी परर्फोमेंस पर बल दिया जाए।

विभागों को कार्य पूर्ण करने का जो लक्ष्य मिला है, उन्हें समयबद्धता के साथ पूर्ण किया जाए। जन सुविधाओं के दृष्टिगत महत्वपूर्ण प्रकृति के कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता दी जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के वार्षिक मूल्यांकन में मासिक वित्तीय व भौतिक लक्ष्यों की प्राप्ति के अनुरूप दायित्व निर्धारण एवं वार्षिक मूल्यांकन में इसे सम्मिलित किए जाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने क्षेत्रीय स्तर पर कार्यों की प्रगति का विभागाध्यक्षों को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से अनुश्रवण करने के निर्देश भी दिए हैं।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close