उत्तराखंडMain Slideप्रदेश

डर से कांपे लोग… अचानक घर में घुसा तेंदुआ, फिर हुआ ये

सुबह 9 बजे बेरीनाग नगर के नया बाजार में शिक्षक मनोज मेहता के घर में अचानक घर के पास में तेंदुआआ गया। घर के सदस्यों ने शोर मचाने पर घर के पीछे गली में घुस गया। जिसकी सूचना मिलते ही वनक्षेत्राधिकारी  जगदीश जोशी और थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर  पहुंचे।

मौके पर तेंदुआ दिखने के लिए उमड़ी भीड़ को वहां से हटाया गया। उसके बाद गुलदार को पकड़ने के लिए निगरानी अभियान चलाया गया। लेकिन तेंदुआ कही से भी पकड़ में नही आने पर वन विभाग ने 11 बजे अल्मोड़ा से तेंदुआ को पकड़ने के लिए टैंगगूलाइजर गन को मंगाई है। इधर वन विभाग के अधिकारियों ने बताया टैंगलूलाइजर गन से बेहोश कर उसे आगे की कार्रवाई की गई।

एक व्यापारी के पैर पर गुलदार ने किया हमाला 

घर में घुसे तेंदुआ को देखने के लिए नया बाजार के एक व्यापारी गुलदार के पास पहुंचा तो उसने गुलदार उस पर हमला कर उसके पैर में नाखून लगा दिए। लोगों के द्वारा शोर मचाने पर गुलदार ने व्यापारी को छोड़ा।

रिपोर्ट – प्रदीप महारा – बेरीनाग 
Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close