उत्तराखंडMain Slideप्रदेश

देश का ये राज्य देगा युवाओं को थीम बेस्ड नौकरी, कोई भी नहीं रहेगा बेरोजगार

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को मीडिया से अनौपचारिक वार्ता करते हुए कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन रोकने के लिये ग्रामीण आर्थिकी की मजबूती के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिए ग्रोथ सेन्टरों की स्थापना के साथ ही स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

नौकरी

” परम्परागत खेती के साथ ही जंगलों में होने वाले उत्पादों की भी प्रोसेसिंग पर ध्यान दिया जा रहा है। इस दिशा में अब तक 58 ग्रोथ सेन्टर की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। नए थीम बेस्ड रोजगार सृजन की योजनाओं पर विशेष फोकस करने के साथ ही होटल व्यवसाय व साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, इसके लिए अलग विभाग भी बनाया जा रहा है।” सीएम त्रिवेंद्र ने आगे कहा।

नौकरी

सीएम त्रिवेंद्र ने आगे कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए 95 विकासखण्डों में ग्राम लाइट योजना के तहत लैम्पों की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। इसमें महिलाओं के साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार के मौके उपलब्ध होने के साथ ही उनकी आर्थिकी भी मजबूत हो सकेगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close