राष्ट्रीयMain Slideअन्तर्राष्ट्रीयराजनीति

बड़ी खबर : पाकिस्तान ने मानी भारत की सभी मांग, करतारपुर कॉरिडोर पर बैठक समाप्त

भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर को लेकर बैठक हुई थी, इस बैठक में कॉरिडोर पर जारी गतिरोध दूर करने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई है। बैठक में भारत ने पाकिस्तान के सामने श्रद्धालुओं के लिए वीजा मुक्त यात्रा की मांग की है।

पाकिस्तान ने मानी भारत सभी मांग

गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव (आतंरिक सुरक्षा) एससीएल दास ने बताया कि भारत ने डेरा बाबा नानक और आसपास के इलाकों में बाढ़ को लेकर चिंता को पाकिस्तान से साझा किया। वहीं पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल ने कहा कि 80 फीसदी मुद्दों पर दोनों देशों के बीच सहमति बनी है।

” पाकिस्तान इस बात पर राजी हो गया है कि ननकाना साहिब में पवित्र दर्शन के लिए रोजाना 5000 श्रद्धालु जा सकते हैं। विशेष अवसर पर इनकी संख्या को घटाने बढ़ाने पर बात की जा सकती है। ” एससीएल दास ने आगे बताया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close