Uncategorized

दरिद्रता से बचने के लिए इन बातों का हमेशा रखें ध्यान

अगर आपके घर मे लक्ष्मी नहीं रुकती तो इसकी वजह नल से बेवजह बहता हुआ पानी हो सकता है। मित्रों घर के नल से पानी का टपकना किसी आर्थिक खर्चे का संकेत देते है। इसलिए इसे रोके, इससे चंद्रमा दोष भी समाप्त होता है।

घर का टूट हुआ समान जैसे कांच, अलमारी या फिर अन्य टूटी हुई चीजें इन्हें घर मे नही रखना चाहिए। क्योकि इस तरह का कबाड़ घर मे रखने से घर में आर्थिक तंगी आती है। ऐसे घर मे लक्ष्मी जी का वास नही होता।

घर मे सफाई के काम आने वाली झाड़ू को हमेशा छुपाकर रखना चाहिए ताकि झाड़ू किसी के पैर में न लगे। ऐसा करने से पैसों की समस्या दूर हो जाती है।

घर के पानी का निकास दक्षिण या पश्चिम दिशा की ओर होने के कारण घर मे दरिद्रता आती है। इसलिए घर के पानी की निकासी हमेशा उत्तर दिशा की ओर ही होनी चाहिए। घर में रखी अलमारी या अलमारी की दिशा उत्तर या फिर दक्षिण दिशा की ओर रखते है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close